-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zindagee kaisee hai pahelee, haay
Title:zindagee kaisee hai pahelee, haay Movie:Anand Singer:Manna De Music:Salil Choudhary Lyricist:Yogesh
ज़िंदगी ...
कैसी है पहेली, हाए
कभी तो हंसाये
कभी ये रुलाये
ज़िंदगी ...
कभी देखो मन नहीं जागे
पीछे पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही
चला जाए सपनों के आगे कहाँ
ज़िंदगी ...
जिन्होने सजाए यहाँ मेले
सुख-दुख संग-संग झेले
वही चुनकर ख़ामोशी
यूँ चली जाए अकेले कहाँ
ज़िंदगी ...