zindagee ke geet bhee gaa le

Title:zindagee ke geet bhee gaa le Movie:Ek Thaa Dil Ek Thi Dhadkan Singer:Abhijeet Music:Anand Raj Anand Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


ज़िंदगी के गीत भी गा ले ग़म छुपा के मुस्कुरा ले
बात ये सुन ले ओ जीने वाले
दोस्ती है दुश्मनी है चार दिन की ज़िंदगी है
दोस्ती चुन ले ओ जीने वाले
ज़िंदगी के गीत भी गा ...

हैं राह में फूल भी काँटे भी हैं दोनों ही छांट ले
काँटे अपने ही दामन में भर ले फूल तू बांट ले
है आँसू छुपाए जा आँखों में लेके दिल उजाले भरा
ज़िंदगी के गीत भी गा ...

दुनिया में क्या लेके आए हम लेके जाएंगे क्या
बात ये है कि जब हम न होंगे याद आएंगे क्या
प्यार से मिल तू दे दे दिल तू
कोई तुझे भी दिल में बसा ले यारा
ज़िंदगी के गीत भी गा ...