zindagee kee yahee reet hai haar ke baad hee jeet hai

Title:zindagee kee yahee reet hai haar ke baad hee jeet hai Movie:Mr. India Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Javed

English Text
देवलिपि


ज़िन्दगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है -२
थोड़े आँसू हैं थोड़ी हँसी आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िन्दगी की यही रीत ...

ज़िन्दगी रात भी है सवेरा भी है ज़िन्दगी -२
ज़िन्दगी है सफ़र और बसेरा भी है ज़िन्दगी -२
इक पल दर्द का गाँव है दूसरा सुख भरी छाँव है
हर नए पल का नया गीत है
ज़िन्दगी की यही रीत ...

ग़म का बादल जो छाए हम तो मुस्कराते रहें -२
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें
आज बिगड़े तो कल फिर बने आज रूठे तो कल फिर मने
वक़्त भी जैसे इक मीत है
ज़िन्दगी की यही रीत ...