-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zindagee kvaab hai, thaa hamen bhee pataa
Title:zindagee kvaab hai, thaa hamen bhee pataa Movie:Chhoti Chhoti Baaten Singer:Mukesh Music:Anil Biswas Lyricist:Shailendra Singh
ज़िंदगी ख़्वाब है, था हमें भी पता
पर हमें ज़िंदगी से बहुत प्यार था
सुख भी थे, दुख भी थे, दिल को घेरे हुए
चाहे जैसा था, रँगीन संसार था
आ गई थी शिकायत लबों तक मगर
किसे कहते तो क्या कहना बेकार था
चल पड़े दर्द देकर तो चलते रहे
हार कर बैठ जाने से इनकार था
चंद दिन था बसेरा हमारा यहाँ
हम भी मेहमान थे, घर तो उस पार था
हमसफ़र एक दिन तो बिछड़ना ही था
अलविदा अलविदा अलविदा अलविदा ...