zindagee men aayaa toofaan

Title:zindagee men aayaa toofaan Movie:Aya Toofan Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Farooq Qaisar

English Text
देवलिपि


ज़िन्दगी में आया तूफ़ान -२
हुए आज सब पराए
दिन ये कैसे आए
ज़िन्दगी में ...

फैली ग़मों की सियाही मैं हूँ मेरा हमराही
माँगी न थी तुझसे दुनिया मैंए मोहब्बात चाही
प्यार बनके आया तूफ़ान
ज़िन्दगी में ...

याद करेगा ज़माना क़िस्मत का ये तड़पाना
हीरों को ठुकराने वाले चुनते हैं दाना
हाय कैसा आया तूफ़ान
ज़िन्दगी में ...