zindagee phoolon kee naheen

Title:zindagee phoolon kee naheen Movie:Griha Pravesh Singer:Bhupinder Music:Kanu Roy Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


ज़िंदगी फूलों की नहीं, फूलों की तरह महकी रहे
ज़िंदगी भूलों की नहीं, फूलों की तरह महकी रहे
ज़िंदगी

जब कोई कहीं गुल खिलता है, आवाज़ नहीं आती लेकिन -२
खुशबू की खबर आ जाती है, खुशबू महकी रहे
ज़िंदगी ...

जब राह कहीं कोई मुड़ती है, मन.ज़िल का पता तो होता नहीं -२
इक राह पे राह मिल जाती है, राहें मुड़ती रहें
ज़िंदगी ...