-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zindagee pyaar kaa geet hai, ise har dil ko gaanaa padegaa
Title:zindagee pyaar kaa geet hai, ise har dil ko gaanaa padegaa Movie:Sautan Singer:Kishore Kumar Music:Usha Khanna Lyricist:Saawan Kumar
ज़िंदगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िंदगी ग़म का सागर भी है, हंसके उस पार जाना पड़ेगा
ज़िंदगी बेवफ़ा है तो क्या, अपने रुठे हैं हमसे तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या, साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी ...
ज़िंदगी एक मुसकान है, टूटे दिल की कोई आस है
ज़िंदगी एक बनवास है, काट कर सबको जाना पड़ेगा
ज़िंदगी ...
है अभी दूर मंज़िल तो क्या, रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी न मिले तो, ग़म का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िंदगी ...