zindagee se ulajh ke saaraa din

Title:zindagee se ulajh ke saaraa din Movie:Lamha (Non-Film) Singer:Pankaj Udhas Music:Pankaj Udhas Lyricist:Zafar Gorakhpuri

English Text
देवलिपि


ज़िंदगी से उलझ के सारा दिन मैकशो ये भी काम कर लेना
यानि अपने लिए भी थोड़ा सा शाम का इंतज़ाम कर लेना
ज़िंदगी से उलझ के ...

बस यही तो है एक दरवाज़ा बंद होते जिसे नहीं देखा
कू-ए-जानां में जब जगह ना मिले मैकदे में कयाम कर लेना
यानि अपने लिए ...

ऐ हवा और क्या संदेसा दूं जब गुज़रना शराबखाने से
मेरी जानिब से एक पल रुक कर मैकशों को सलाम कर लेना
यानि अपने लिए ...

सच तो ये है के इश्क़ की यारों कोई तहज़ीब ही नहीं होती
किसी बस्ती में काट लेना दिन किसी कूचे में शाम कर लेना
यानि अपने लिए ...