-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zindagee too meraa saath denaa
Title:zindagee too meraa saath denaa Movie:Bedard Singer:Bhupinder Music:Kanti Kiran Lyricist:Naqsh Lyallpuri
ज़िंदगी तू मेरा साथ देना
हाथ में तू हाथ देना
कर्ज़ मुझको चुकाना है हर साँस का
ज़िंदगी तू मेरा साथ देना
घूँट पीता रहा मैं लहू के
पाँव हारे नहीं जुस्तजू के
दिल के जलने से कितना उजाला हुआ
प्यार की राह में मोड़ आया
जो मेरा था मैं सब छोड़ आया
एक तिनका हवाओं में उड़ता गया