zindagee ye dillagee hai

Title:zindagee ye dillagee hai Movie:Kyaa Dil Ne Kahaa Singer:Shaan Music:Himesh Reshammiya Lyricist:Shanjay Chhail

English Text
देवलिपि


Life whats life
ज़िंदगी रि बा बा रि बा रे रे रे ज़िंदगी ज़िंदगी
ज़िंदगी ये दिल्लगी है ज़िंदगी ये आवारगी है
ज़िंदगी ये दिल्लगी है ज़िंदगी आवारगी है
उस को जियूँगा मैं अपनी तरह मैं अपनी तरह

चाहत के रस्ते में हैं ख़तरे बड़े बड़े बड़े बड़े
मेरे इशारों पर तो मंज़िल मुड़े जुड़े उड़े उड़े
मेरी अदा है जुदा कोई समझे ना
thats the way I am
ज़िंदगी दीवानगी है ज़िंदगी रवानगी है
उस को जियूँगा ...

आगे क्या होगा मैंने सोच नहीं नहीं नहीं नहीं
इस पल जो अच्छा लगे वो ही सही सही सही सही
धुआँ धुआँ सा है ये दिल में अंजाना
boy o boy
ज़िंदगी हैरानगी है ज़िंदगी नाराज़गी है
उस को जियूँगा ...