-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zulf ke phande men phans gaee jaan
Title:zulf ke phande men phans gaee jaan Movie:Mujrim Singer:Mohammad Rafi Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ज़ुल्फ़ के फंदे में फँस गई जाँ
मर गया मैं तो ओ मेरी माँ -२
वाह मेरे दाता तेरे दर से अजब तक़दीर मिली
ज़ुल्फ़ की हसरत दिल को हुई तो ज़ंजीर मिली
ऊपर वाले ख़ूब निकाले इस दिल के अरमाँ
ज़ुल्फ़ के फंदे में ...
प्यार कुछ बूझे नहीं भला-बुरा सूझे नहीं
दिन हो के रैन
बड़े बूढ़े सच ही तो कह गए
होते नहीं प्यार के नैन
प्यार था अंधा तभी तो ये बंदा
जेल का है मेहमाँ
ज़ुल्फ़ के फंदे में ...
इश्क़ की दुनिया अजब है कहा था मजरूह ने कल
कुछ तो बनेगा बेटा चकले में घूमों चाहे ताजमहल
लाख तू भाँपे मंतर जापे
इश्क़ नहीं आसाँ
ज़ुल्फ़ के फंदे में ...