-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zulf raaton see hai rangat hai ujaalon jaisee
Title:zulf raaton see hai rangat hai ujaalon jaisee Movie:non-Film Singer:unknown Music:unknown Lyricist:Ahmed Faraz
ज़ुल्फ़ रातों सी है रंगत है उजालों जैसी
पर तबीयत है अभी भूलने वालों जैसी
ढूँढता फिरता हूँ लोगों में शबाहत उसकी
के वो ख़्वाबों में भी लगती है ख़यालों जैसी
किस इलाजार-ए-मुसाफ़त से मैं लौटा हूँ के हैं
आँसुओं में भी टपक पाँव के छालों जैसी
उसकी बातें भी दिल-आवेज़ हैं सूरत की तरह
मेरी सोचें भी परीशां मेरे बालों जैसी
उसकी आँखों को कभी गौर से देखा है फ़राज़
??