-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zulfen ulajhee hain mere kanganaa se
Title:zulfen ulajhee hain mere kanganaa se Movie:Burmah Road Singer:Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Majrooh Sultanpuri
ज़ुल्फ़ें उलझी हैं मेरे कंगना से
आके छुड़ा दे सनम
हाय रे मेरी ज़ुल्फ़ें ...
(हाथ मेरा ज़ालिम चूमे चली जाए
बिखरी हुई नागन से झूमी चली जाए) -२
तू इसे प्यार से सँवार दे सनम
हाय रे मेरी ज़ुल्फ़ें ...
(प्रीत बनी जाए लम्बी कहानी
सुलझे नहीं उलझी चली जाए दीवानी) -२
मैं गई हार तेरे प्यार की क़सम
हाय रे मेरी ज़ुल्फ़ें ...
दुख में मोरी सैयाँ कब से पड़ी हूँ
तुम हो खड़े पास तो फिर सुनते नहीं क्यों
के बड़ी देर से पुकारूँ मैं सनम
हाय रे मेरी ज़ुल्फ़ें ...