-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zulm karane se buraa hai bas pyaar rahegaa
Title:zulm karane se buraa hai bas pyaar rahegaa Movie:Hukoomat Singer:Kavita Krishnamurthy, Alka Yagnik, Munna Aziz Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Verma Malik
ज़ुल्म करने से बुरा है ज़ुल्म सहन करना
डर के जीने से अच्छा है सामने लड़के मरना
ना ज़ुल्म ना ज़ालिम का अधिकार रहेगा
दुनिया में कुछ रहेगा तो बस प्यार रहेगा
उठा के मिल के नींद से तुम सबको जगा दो
इस हाथ से उस हाथ को तुम साथ मिला दो
सच्चाई से तुम झूठ की बुनियाद हिला दो
और वक़्त की आवाज़ से आवाज़ मिला दो
जनता के हाथ में ही इख्तियार रहेगा
दुनिया में कुछ रहेगा ...
ना आदमी का आदमी गुलाम रहेगा
ना सीना जोरी और ना इंतकाम रहेगा
बुरे का ना आग़ाज़ ना अंजाम रहेगा
जो बाकी रहा तो ख़ुदा का नाम रहेगा
ख़ुदा का नाम रहा तो संसार रहेगा
दुनिया में कुछ रहेगा ...