zulm kee aandhee mod doon lo main aa gayaa

Title:zulm kee aandhee mod doon lo main aa gayaa Movie:Lo Main Aa Gayaa Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Raj Anand, Dev Kohli, Rajesh Malik

English Text
देवलिपि


ज़ुल्म की आंधी मोड़ दूं अधर्म की लाठी तोड़ दूं
नाम-ओ-निशान ज़ुल्म का धरती से दूं मिटा
बात ये मन में ठान के लो मैं आ गया
हो हो हो हो
ज़ुल्म की आंधी ...

जय बजरंग बली तोड़ दुश्मन की नली

मुझको ना खाली हवलदार समझो ओ
जो तुमको समझाया इक बार समझो
चप्पा चप्पा जानूं दुश्मन की गली का
चेला हूँ मैं बजरंग बली का
हक़ मुल्क़ का अदा करो तुमको ये दूं बता
वरना सीना तान के लो मैं आ गया
हो हो हो हो

सोच लिया कर लिया मैने इरादा ओ
खुद से निभाना है एक वादा
हर एक रावण की लंका जलानी है
हर नगरी भारत की अवध बनानी है
उठने लगी है जोश की ज्वाला इस तरह
तूफ़ान बन के आग का लो मैं आ गया
हे ज़ुल्म की आंधी ...