zulm tumhaare sah na sake ham

Title:zulm tumhaare sah na sake ham Movie:Namoona Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Nakshab

English Text
देवलिपि


ज़ुल्म तुम्हारे सह न सके हम सब्र का दामन छूट गया
इक ठेस लगी आँसू टपके इक चोट लगी दिल टूट गया

नज़रों की लगावट दिल की लगी सुख से नहीं रहने देती कभी
दिल पर तेरे ग़म में ये गुज़री इक छाला बना और फूट गया

मुँह फेर के जाने वाले ठहर फ़रियाद तो मेरी सुनता जा
जिसमें के तेरी तस्वीर सजी थी आज वो शीशा टूट गया
इक ठेस लगी ...