-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
zulmat-kade men mere shab-e-gam kaa josh hai - - malika pukhraj
Title:zulmat-kade men mere shab-e-gam kaa josh hai - - malika pukhraj Movie:non-Film Singer:Malika Pukhraj Music:Malika Pukhraj Lyricist:Ghalib
ज़ुल्मत-कदे में मेरे शब-ए-ग़म का जोश है
इक शमा है दलील-ए-सहर सो खमोश है
ऐ ताज़ा वारेदान-ए-बिसात-ए-हवा-ए-दिल
ज़िन्हार गर तुम्हें हवस-ए-नाव-नोश है
देखो मुझे जो दीदा-ए-इबरत-निगाह हो
मेरी सुनो जो गोश-ए-नसीहत-निओश है
दाग़-ए-फ़िराक़-ए-सोहबत-ए-शब की जली हुई
इक शम्मा रह गई है सो वो भी खमोश है
आते हैं ग़ैब से ये मज़ामीं ख़याल में
ग़ालिब सरीर-ए-ख़ामा नावा-ए-सरोश है