garache sau baar gam-e-hijr se jaan guzaree hai

Title:garache sau baar gam-e-hijr se jaan guzaree hai Movie:Best Of Mehdi Hassan (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


गरचे सौ बार ग़म-ए-हिज्र से जाँ गुज़री है
फिर भी जो दिल पे गुज़रनी थी कहाँ गुज़री है

आप ठहरे हैं तो ठहरा है निज़ाम-ए-आलम
आप गुज़रे हैं तो इक मौज-ए-रवाँ गुज़री है

होश में आये तो बतलाये तेरा दीवाना
दिन गुज़ारा है कहाँ रात कहाँ गुज़री है