-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ho pyaar baantate chalo Movie:Hum Sab Ustad Hain Singer:Kishore Kumar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Asad Bhopali
हो प्यार बाँटते चलो
है प्यार बाँटते चलो
हे प्यार बाँटते चलो
क्या हिन्दू क्या मुसलमाँ हम सब हैं भाई-भाई
प्यार बाँटते ...
( प्यार है ज़िन्दगी की निशानी ये बुजुर्गों का कहना है यारों
एक ही साज़ के तार हैं सब हमको मिलजुल के रहना है यारों ) -२
हे सोचो कल क्या थे देखो आज क्या हो
तुमको ले ना डूबे कहीं अपनी ये लड़ाई
को : प्यार बाँटते ...
( राम ये है तो रहमान तुम हो ये है करतार तो जान तुम हो
नाम कुछ हो मगर ये ना भूलो सबसे पहले तो इन्सान तुम हो ) -२
ऐ नन्हें शहज़ादों ऐ कल के नेताओं
तुमसे हमने क्या-क्या उम्मीदें हैं लगाईं
को : प्यार बाँटते ...
( ये अजन्ता है वो ताज देखो हर जगह प्यार की है एक कहानी
प्यार सदियों से अब तक अमर है और हर चीज़ है आनी-जानी ) -२
हे जब तक ये दुनिया है तब तक ये ज़िन्दा है
सबने सर झुकाया जब इनकी याद आई
को : प्यार बाँटते ...