-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:main to ladakee kunvaaree baaje baaje baaje re aisaa meraa dhol Movie:Tumko Na Bhool Payenge Singer:Chorus, Sonu Nigam, Sneha Pant Music:Sajid Wajid Lyricist:Jaliis Rashid
हो मैं तो लड़की कुंवारी
मैं तो दिल से हूँ हारी
मेरे दिल पे चला ना जोर
बाजे बाजे बाजे रे ढोली तारो ढोल
मैं भी लड़का कुंवारा
ओ मैं भी दिल से हूँ हारा
मेरे दिल पे चला ना जोर
बाजे बाजे बाजे रे ऐसा मेरा ढोल हाय
वागे वागे वागे वागे ढोल वागे रे मुरली वागे
वागे वागे वागे मोरे सैयां
ढोल बजा ढोल गोरी क्यूँ मचाए शोर
सारी बस्ती है आई यहाँ
हो ओ तूने डाली नज़र मेरी सरकी चुनर
मेर धड़के जिया तूने ये क्या किया
हो मैने कुछ ना किया दिल का सौदा किया
तुझ को दिल दे दिया तेरा दिल ले लिया
अरे मुझ को भी यारों कोई ऐसी दिला दो
मेरा दिल भी मचाए शोर
बाजे बाजे बाजे रे ...
हो हो दिल से दिल जब मिले मिट गए फ़ासले
दिल ने दिल से कहा प्यार हो ही गया
हो ऐसा जादू चला क्या से क्या हो गया
दिल को खोना ही था दिल तो खो ही गया
तूने पकड़ी कलाई मैं तो दौड़ी चली आई
तूने खींची है ऐसी डोर
बाजे बाजे बाजे रे ...
हे ये है लड़की धमाल इस की मोरनी सी चाल
देखो इस का कमाल मेरा दिल ले गई
ऐसा जादू किया मुझ को घायल किया
मुझे पागल किया मेरा दिल ले गई